रिपोर्ट: अखिलेश गुप्ता
हरदोई के माधौगंज कस्बे में गोपाष्टमी पर्व पर नगर के श्रीकृष्ण गौशाला व ग्राम पंचायत की अस्थाई गौशाला में समिति के पदाधिकारियों, गौभक्तो ने श्रद्धा पूर्वक गायों का पूजन कर गुड़ खिलाया।
सोमवार को गोपाष्टमी के दिन कस्बे के मोहल्ला नेहरू नगर में स्थित राधाकृष्ण गौशाला समिति के नवल महेश्वरी,संजय मिश्रा,बाल गोविंद,दिनेश त्यागी,कमल गुप्ता,अखिलेश गुप्ता,मायाप्रकाश अग्निहोत्री नरेश,जीतू ओमर, पिंटू गुप्ता व सुनील ने गायो का पूजन अर्चन किया। गायों का तिलक लगाकर आरती उतारी उसके पश्चात गायो को हरी सब्जी ,आटा की लोई व गुड़ आदि खिलाया।इसी प्रकार ग्राम पंचायत दौलतयारपुर में प्रधान रचना,आशीष,प्रदीप कुमार,सन्दीप कुमार, सचिन,जसकरन आदि ने गौ पूजा कर गुड़,आटा की लोई आदि खिलाई। गौ पालक भक्तों ने घरों में गायों का विधिविधान से पूजन किया।