हरदोई।बहादुर बेटियां फाउंडेशन ने अपना पंचम वर्षिकोत्सव शक्ति स्वरूपा हार नहीं मानूंगी शीर्षक कवयित्री सम्मेलन के साथ धूमधाम से मनाया। सम्मेलन की मुख्य अतिथि एसिड अटैक का दंश झेल चुकी रूपाली विश्वकर्मा तथा खुशबू प्रसाद रहीं।
रुपाली जी ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि आज भी एसिड अटैक की घटनाएं लगातार हो रही है इसके लिए सरकार को कठोर कानून के साथ कठोरतम कार्यवाही करनी चाहिए। इससे पूर्व रूपाली विश्वकर्मा तथा खुशबू प्रसाद ने मां शक्ति स्वरूपा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा अपनी पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना खुशबू गुप्ता तथा स्वागत गीत विनीता पांडे व उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्षा कुसुम लता गुप्ता ने कहा कि बहादुर बेटियां फाउंडेशन लगातार बेटियों को सशक्त, सुयोग्य और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है।फाउंडेशन की सदस्यों नीतू गुप्ता, स्नेह लता गीता गुप्ता, आशा बाजपेयी, शैलेंद्री पाल, नूपुर गुप्ता, नलिनी तथा माधवी श्रीवास्तव ने कवित्रियों का स्वागत माला पहनकर तथा शाल उढ़ाकर किया।सम्मेलन में श्रीमती चंद्र किरण अग्रवाल, प्रतिमा शैलेंद्र, नीतू मिश्रा, मीरा द्विवेदी, आरती मेहरा, आकृति श्रीवास्तव, गीता गुप्ता ‘मन’ तथा भावना गुप्ता ने अपने उत्कृष्ट रचनाओं से श्रोताओं के मन को छू लिया।श्रेया गुप्ता ने फाउंडेशन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए भविष्य की योजनाओं को भी रेखांकित किया।फाउंडेशन की संरक्षिका डॉक्टर चित्रा मिश्रा ने दोनों बेटियों रूपाली विश्वकर्मा और खुशबू प्रसाद को स्मृति चिन्ह देकर तथा शाल उढ़ाकर सम्मानित किया तथा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आकृति श्रीलवास्तव तथा अनिल श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अनुराधा मिश्रा, परिषा तिवारी, पूर्णिमा गुप्ता, शिव प्रकाश त्रिवेदी, मृदुल श्रीवास्तव, आमिर किरमानी, कल्पना मेहरोत्रा,सीमा मिश्रा, अंजली सिंह, महेश मिश्रा नवल किशोर सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।