हरदोई। जिले के शाहाबाद कस्बे के संकटा देवी मंदिर प्रांगण में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन जय भोले सेवा समिति द्वारा किया गया। जिसमे 162 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया । 72 मरीज मोतिया बिंद के चिन्हित किए गए जिन्हें ऑपरेशन है तो शंकरा आई हॉस्पिटल कानपुर भेजा गया। समिति द्वारा प्रतिमाह निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाता है।जिसमे मोतिया बिंद वाले नेत्र रोगियों का कानपुर के शंकरा आई हॉस्पिटल में निशुल्क आपरेशन करवाकर मरीजों को उनके घर तक भिजवाया जाता है। रविवार को संकटा देवी मंदिर प्रांगण में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। कानपुर के शंकरा आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम द्वारा आए 162 रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 72 रोगियों को आपरेशन के लिए भेजा गया। इस अवसर पर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राम सिंह राठौर, लालाराम दीक्षित,नगर अध्यक्ष तैय्यब खां,रामू राठौर,प्रदेश अध्यक्ष शिवानी जैन,मदन सिंह,जुल्फिकार सहित समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।