हरदोई के पाली थाना परिसर में थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने ग्राम प्रधानों की गोष्ठी करके त्रिनेत्र एप के बारे में जानकारी दी और क्षेत्र के अंतर्गत महत्वपूर्ण स्थान,चौराहों,बाजारों आदि अधिक से अधिक कैमरा लगवाने की अपील की। अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने ग्राम प्रधानों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अपराध रोकने में पुलिस का सहयोग करें। थाना प्रभारी ने कहा कि कैमरे हमारे लिए काफी लाभदायक होते हैं इससे किसी भी घटना का खुलासा करने में काफी आसानी रहती है।इस मौके पर अतिरिक्त निरीक्षक वाहिद अहमद,कस्वा इंचार्ज योगेंद्र कुमार, उप निरीक्षक श्रीपति मौर्य,कांस्टेबल सुलभ यादव,जयपाल,नितिन गिरी आदि के साथ साथ क्षेत्र के प्रधान,गणमान्य व्यक्ति व पुलिस टीम मौजूद रही।