हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में एक गांव निवासी दो नाबालिग को दो युवक बहला फ़ुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित पिता ने दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया है। पुलिस मुक़दमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार 16 नवम्बर को रात में पाली क्षेत्र के एक गांव निवासी की दो नाबालिग लड़कियों को गांव निवासी चन्दन रैदास व राजू कश्यप निवासी प्रथ्वीपुर थाना परौर जनपद शहजहांपुर बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गये। लड़कियों के परिजन सारी रात उनकी तलाश करते रहे लेकिन नहीं मिलीं। जिसके बाद पिता ने थाने में केस दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस तलाश में जुटी है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।