रिपोर्ट:अखिलेश गुप्ता
हरदोई के माधौगंज में इंडेन गैस एजेंसी पर शनिवार को प्रधानमंत्री योजना के तहत पात्र बीस महिला लाभार्थियों को इंडियन ऑयल के फील्ड ऑफिसर विशाल पोरवाल ने गैस कनेक्शन वितरित किए।
श्री पोरवाल ने महिलाओं को सुरक्षा की जानकारी देते बताया कि गैस चूलाह सिलेंडर से कम से कम 6 इंच ऊपर किसी समतल स्थान पर सीधा खड़ा कर रखें। खाना हमेशा खड़े होकर बनाए ,एलपीजी पाइप 5 वर्ष में बदल दे रात में सोने से पूर्व सिलेंडर में लगे रेग्युलेटर का स्वीच बंद कर दे। इस मौके पर मैनेजर अखिलेश कुमार वर्मा अमित गुप्ता सुरेंद्र कुमार, प्रभात कुमार आदि लोग मौजूद रहे।