हरदोई। थाना लोनार पुलिस ने आज दोपहर करीब 1 बजे 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
लोनार पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी, तभी उसे मुखबीर द्वारा सूचना दी गयी कि एक चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति हरदोई से लोनार की तरफ आ रहे है, पुलिस टीम द्वारा इस सूचना पर तत्काल बावन नहर पुल थाना लोनार के निकट पहुंचकर सघन चैकिंग प्रारम्भ की गयी, कुछ समय पश्चात सामने से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों घेराबंदी कर बावन नहर पुल थाना लोनार पर पकड लिया। पकडे गये व्यक्तियों से नाम व पता पूछने पर लवकुश निवासी भीखथोक कस्वा बावन थाना लोनार, व शिवम निवासी भीखथोक कस्बा बावन थाना लोनार पता चला है। उनके कब्जे से एक चोरी की गयी थी मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।