हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र में एक युवक ट्रैक्टर और चारा कटिंग मशीन से बाजरे के सूखे पेड़ों का चारा बना रहा था। इस दौरान चारा कटिंग मशीन का पार्ट्स उछलकर उसके सिर पर आकर लगा जिससे सिर के दो टुकड़े हो गए जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बिलाहिया मजरा मैकपुर निवासी मुकेश पुत्र रामकुमार शनिवार को कुरारी गांव में देवराज के घर बाजरे के सूखे पेड़ों का चारा बनाने के लिए ट्रैक्टर और चारा कटिंग मशीन लेकर गया था। बाजरे के सूखे पेड़ों से चारा बनाते समय चारा कटिंग मशीन का एक पार्ट्स उसके सिर पर आकर लगा, जिससे उसका सिर बीच से फट गया और दो टुकड़े हो गए। जब तक कोई समझ पाता तब तक मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पचदेवरा थाना पुलिस को दी गई, इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।