हरदोई के अतरौली चौराहा स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक पर 31 अध्यापकों ने काम न करने व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को संडीला विधायक व एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा है । बीआरसी कार्यालय सहायक अनुराग कुमार , दिनेश प्रताप , शिक्षक अरुण सिंह , पुष्पेंद्र सिंह , कविता वर्मा , नीलीमा, सत्येंद्र सिंह , उत्तम कुमार , प्रकाश दूबे, राधेश्याम , जितेंद्र सिंह , वैशाली सिंह सहित 31 शिक्षकों ने संडीला विधायक अलका अर्कवंशी व एसडीएम तान्या से शिकायत की है की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा अतरौली के शाखा प्रबंधक द्वारा शिक्षकों के कार्य नही किए जाते हैं , अमानवीय व अभद्र व्यवहार किया जाता है । शिक्षकों ने कार्यवाही की मांग की हुई है ।