रिपोर्ट: विनोद कुमार
हरदोई के ब्लॉक टड़ियावां की ग्राम पंचायत गढ़ी में ग्राम समाज की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा कब्ज़ा कर विभिन्न प्रकार से अतिक्रमण फैलाया गया था। आज दोपहर राजस्व विभाग की टीम ने जमीन से अतिक्रमण हटाया। यह जमीन आर आर सी सेंटर के लिए चिन्हित की गई थी।
ग्रामीणों के द्वारा फैलाए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए ग्राम प्रधान रमेश के द्वारा उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण को हटवाकर ज़मीन को कब्ज़ा मुक्त कराने की मांग की थी। आप को बताते चले इस जमीन पर दर्जनों ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था। शुक्रवार को नायब तहसीलदार पीयूष भार्गव ने राजस्व विभाग की टीम एवं पुलिस बल के साथ मौके की पैमाइस कराकर ग्राम समाज की जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराया। इस दौरान लेखपाल सुभाष कुमार, टड़ियावां थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, उप निरीक्षक हेमलता, हेड कांस्टेबल संजय चौबे,प्रवेश कुमार सिंह, अतुल चौधरी,सौरभ कुमार,पारस यादव, ग्राम प्रधान आदि ग्रामीण मौजूद रहे।