पाली नगर मे 19 नवंबर से शुरु हो रहे तृतीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की बैठक श्री श्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी उदयनारायनाचार्य जी की अध्यक्षा मे सम्पन्न हुई बैठक मे यज्ञ समिति के महासरक्षक सवायजपुर विधानसभा के विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा यज्ञ हवन हमारे सनातन धर्म की पूजी हैं यज्ञ करने से हम सबको शक्ति प्रदान होती हैं हमारी आत्मा मे शुद्धता रहती हैं यज्ञ से वातावरण शुद्ध रहता हैं उन्होने कहा पाली धर्म की नगरी हैं यहां लगातार तीसरी बार यज्ञ होने जा रहा हैं उन्होने नगर व क्षेत्र वासियों से बड़चड कर यज्ञ मे सम्मिलित होने के लिए आवाहन किया
इस मौके पर शिवम तिवारी ,अमित अग्निहोत्री ,आशुतोष मिश्रा,रजत मिश्रा,राहुल बाजपेई,श्याममोहन मिश्रा,कुंवर बहादुर मिश्रा,