हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।