हरदोई में जमीनी विवाद को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम कार्यालय के बाहर पेड़ पर एक युवक जा चढ़ गया।युवक का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नही हो रही।सुनवाई न होने से नाराज होकर कलेक्ट्रेट परिसर में पेड़ पर यह चढ़ गया।पेड़ पर चढ़कर युवक ने काफी देर हंगामा किया।अधिकारियों के समझाने व कार्यवाई के आश्वासन के बाद यह युवक नीचे उतर सका।युवक सदर तहसील के बघौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है।