हरदोई में एक मजदूर को अपनी मेहनत का पैसा मांगना भारी पड़ गया। युवक दिवाली के अगले दिन जब ठेकेदार के पास अपनी मेहनत का पैसा लेने पहुंचा तो ठेकेदार ने उसे इतना मारा कि वह अधमरा हो गया, जिसके बाद मजदूर को हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
बताया गया 25 वर्षीय लल्लन कोतवाली शहर के कौथलियां गांव का रहने वाला था। गांव के ही राजू जो ठेकेदार हैं उसके साथ में वह टाइल्स लगाने का काम करता था। मृतक लल्लन की बहन शालू सिंह ने बताया कि लल्लन का मजदूरी का पैसा राजू लाला ने नहीं दिया था, बार-बार मांगने पर राजू लाल टाला मटोली कर रहा था और कह रहा था कि जब तक पार्टी की तरफ से पैसा नहीं मिलेगा तब तक वह पैसा नहीं दे सकता। इधर दीवाली पर भी राजू ने उसे मजदूरी का पैसा नहीं दिया। जैसे तैसे लल्लन ने दीवाली मनाई और दिवाली के अगले दिन वह में लल्लन के घर पैसा मांगने पहुंचा। राजू ने पैसा देने से इनकार किया तो दोनों के बीच वाद विवाद शुरू हो गया। इसके बाद राजू ने लल्लन को लाठी डंडों से मारा कि लल्लन अधमरा होकर बेहोश हो गया।परिजनों ने गंभीर हालत में लल्लन को हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान गुरुवार की सुबह लल्लन की मौत हो गई लल्लन अविवाहित था। मृतक की मां नन्ही सिंह का रो रो कर बुरा हाल है, पुलिस ने मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधि कार्यवाही में जुट गई है।