रिपोर्ट: विनोद कुमार
हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के जामूझाला गांव के बाहर सुबह एक गड्ढे में सन्दिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव कनकोहरी पुरवा मजरा नरायनपुर ग्रांट निवासी 50 वर्षीय ओमप्रकाश का शव बुधवार की सुबह संदिग्ध अवस्था मे जामूझाला गांव के बाहर गढ्ढे में शव पड़ा मिला। मृतक के दो लड़के व दो लड़कियां है जिनमें तीन की शादी हो चुकी है। लोगों के अनुसार मृतक कच्ची शराब पीने का आदी था जो खेती किसानी का काम करता था। मंगलवार की रात घर पर दवा लेने के लिए बताकर निकला था।जिसका शव बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।