पाली
एक युवती का अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म होने का मामला प्रकाश में आया है। पांच दिन बाद घर लौटी युवती ने गांव निवासी एक दंपत्ति सहित पांच लोगों के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह छह नवम्बर को पाली मेला देखने आई थी। मेला में गांव निवासी एक युवक अपनी पत्नी के साथ मिला और चाट खिलाने की बात कहकर रोड पर ले आया। पहले से खड़ी एक कार मे जबरन पकड़ कर डाल लिया। गाड़ी में पहले से युवक के दो रिश्तेदार निवासी गांव खपटिनपुर चौकी कुर्रिया थाना कांट जिला शाहजहांपुर बैठे थे। बताया एक व्यक्ति अज्ञात था। सभी मिलकर एक अंजान जगह ले गए। और वहां कमरे में बन्द कर दिया। युवती ने आरोप लगाया कि उक्त लोग मेरे साथ बराबर कुकर्म करते रहे। आरोपित 11 नवम्बर को शाम छह बजे के आसपास युवती को गाड़ी से नख़ासे की पुलिया पर छोड़कर भाग गए। युवती के गायब होने की गुमशुदगी उसके भाई ने थाने पर दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राय ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।