हरदोई में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 15 नवंबर से 26 जनवरी तक होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी नामित किये जायें। शासनादेश के अनुरूप जिला स्तरीय व ग्राम स्तरीय समितियों का गठन किया जाए। राजस्व विभाग ग्रामीण संवाद यात्रा की तिथि एवं समय के संबंध में स्थानीय सहयोग से मुनादी एवं डुग्गी के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचाए।ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित किया जाए।सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन किया जाए।संवाद यात्रा में विभिन्न योजनाओं के अधिक से अधिक लाभार्थियों को भागीदार बनाया जाए।सभी विभाग चयनित ग्रामों में अपने स्टाल लगाएं। वैन के रूट चार्ट को जल्द अंतिम रूप दिया जाए। यात्रा के दौरान किसानों से संवाद स्थापित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।