हरदोई। कुर्सी पर बैठे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई। घटना थाने के ठीक सामने लगी आतिशबाजी की दुकानों के पास की है, बताया गया कि युवक पटाखे की दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठा था कि तभी अचानक वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। मामला संदिग्ध देखते हुए पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया है। बताया गया मृतक ट्रक चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था, अभी 5 रोज पहले ही वह दिवाली की वजह से घर आया हुआ था।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के इलाके में रहने वाले 25 वर्षीय आकाश पुत्र रतीराम कि रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई। बताया गया आकाश ट्रक की ड्राइवरी करता था उसके पिता नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। अभी कुछ रोज पहले ही वह नोएडा से अपने गांव दीपावली पर मनाने आया हुआ था। थाने के सामने लगी आतिशबाजियों की दुकान में एक दुकान उसके चाचा की थी, जहां पर वह रविवार को बैठा हुआ था अचानक वह कुर्सी से नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई। आनन फानन में परिवार वाले उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। सोमवार की दोपहर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया है।
मृतक की पत्नी मधु का रो-रोकर बुरा हाल है, मृतक की एक डेढ़ साल की बेटी एंजेल भी है।
पिता रतिराम ने बताया की मौत की वजह संदिग्ध है। क्या हुआ, कैसे हुआ इसकी कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही पुलिस करने की बात कह रही है।