हरदोई। बाइक को ओवर टेक करने को लेकर दो बाइक सवार में झड़प हो गई। दोनों बाइक सवारों ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसो से प्रहार किया। इस बीच एक बाइक सवार ने कुछ लड़कों को भी बुला लिया, इसके बाद बीच रोड पर जमकर फाइटिंग हुई। इन सब के बीच दो युवक के सर फट गए। जो बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस पूरे मामले पर मामला दर्ज कार्यवाही करने की बात कह रही है।
कोतवाली शहर के मछली मंडी के पास रविवार रात 9 बजे दो बाइक सवारों में आपसी बहस के बाद झड़प हो गई। इसके बाद दोनों के बीच जमकर लात घुसे चले। इस बीच एक युवक को नाली में घुसेडकर जमकर पिटाई की गई। वही एक बाइक सवार ने कुछ लड़कों को बुला लिया इसके बाद हाथपाई बढ़ गई। पता ये चला की मछली मंडी के पास की रोड सकरी है, दोनों बाइक सवार ओवरटेक करना चाहते थे। लेकिन एक बाइक सवार दूसरे बाइक सवार को साइड नहीं दे रहा था। जिसकी वजह से गाली गलौज के बाद दोनों आमने-सामने आ गए और फिर फाइटिंग शुरू हो गई। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं घटना को लेकर सीओ सादर सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बाइक सवार की झगड़ा की सूचना मिलने के बाद सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। विधि संगत कार्यवाही की जा रही है।