हरदोई।जिले के अरवल थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में मारपीट व जमीनी विवाद के चलते पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी के तहत कार्यवाई कर उपजिलामजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से मजिस्ट्रेट ने उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के ढकपुरा गांव निवासी सोनपाल पुत्र रामप्रसाद द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम देने व बानामऊ गांव निवासी रमाकांत पुत्र राजपाल को जमीनी विवाद की शिकायत मिलने पर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।दीपावली त्योहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने अलग अलग गांवो से गिरफ्तार दोनो आरोपियो के खिलाफ सीआरपीसी के तहत कार्यवाई करते हुए उपजिलामजिस्ट्रेट सवायजपुर की अदालत में भेज दिया।जहां से दोनो को मुचलके पर रिहा किया गया।