हरदोई।जिले के अरवल थाने पर शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार यशवंत सिंह व थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने लोगो की शिकायतो को सुनकर सम्बन्धित कर्मियों को शिकायतो का समय से गुनवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए ।
बताते चले कि शनिवार को अरवल थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल दस शिकायते आयी।शिकायतो को सुनकर नायब तहसीलदार यशवंत सिंह व थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने सम्बन्धित कर्मियों को शिकायत निस्तारण के निर्देश देते हुए राजस्व मामलों के विवाद हेतु पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर पहुंचकर निस्तारण करने को कहा।थानाध्यक्ष गंगवार ने कहा कि सभी शिकायतो का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।शिकायत कर्ता को बेबजह पुनः शिकायत करने का अवसर नही मिलना चाहिए।इस मौके पर पुलिस व राजस्व कर्मियों के अलावा क्षेत्रीय फरियादी मौजूद रहे।