हरदोई के सुरसा कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों के शटर काट कर माल सहित नगदी चुरा ले गए।चोर एसबीआई की ग्राहक सेवा केंद्र का सटर काट कर लगभग पन्द्रह से बीस हजार की नगदी उठा ले गए, वहीं दूसरी एक ज्वैलर्स की दुकान का भी शटर काट कर पूरी तिजोरी उठा ले गए। दुकान मालिक के अनुसार तिजोरी में सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी भी रखी थी।
वहीं थाना से चंद कदमों की दूरी पर ठेका देशी शराब की दुकान के ताले काटकर लगभग अस्सी हजार के ऊपर की नगदी चोरी की। लोगों ने बताया कि उन्हें कुछ भनक लगी तो वे घरों से बाहर निकले औऱ पुलिस को सूचना दी, बैखौफ चोरों को पुलिस की भनक लगने पर दो एक फायर करते हुए फरार हो गए। तीन दुकानों की चोरी के बाद पूरे कस्बे में भय व्याप्त है और पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं