हरदोई। जिले में चोरी, लूट,टप्पेबाजी, वाहन चोरी और चैन स्नेचिंग जैसे संगीन वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत पिछले 5 सालों से अब तक जेल से जमानत पर बाहर निकले अपराधियों के घर जाकर पुलिस सत्यापन कर रही है कि अपराधी मुख्य धारा में लौटें हैं या नहीं, यदि जमानत पर बाहर निकलने के बाद किसी तरह की आपराधिक गतिविधियां पायी जाती है तो पुलिस अधीक्षक की तरफ से जमानत रद्द करने के लिए अनुशंसा की जायेगी। एसपी ने एएसपी के साथ गहन विचार-विमश करने के बाद एसपी ने यह फैसला लिया है। इस सत्यापन के माध्यम से अपराधियों पर अब पैनी निगाह रखी जाएगी।
एसपी केशवचन्द गोस्वामी के निर्देश पर आजकल सभी थाना छेत्रो में जमानत पर जेल से बाहर आए अपराधियों का सत्यापन करवाया जा रहा है। अपराधियो के घर पर पुलिस जा रही है घर पर रह रहे अपराधियों को संबंधित थाने में बुलाया और थानाध्यक्ष के द्वारा उनका आचरण का सत्यापन किया जा रहा है। जेल से छूटने के बाद अपराधियों की क्या गतिविधि है, उनकी नियमित आचरण की जानकारी ली जा रही है अपराधियों से थानाध्यक्ष उनकी गतिविधि के बारे में पूछताछ कर रहे है। एसपी ने बताया कि समाज में शांति कायम रहे इसके लिए जिले के सभी थाना छेत्रो में सत्यापन का कार्य चल रहा है। एक रजिस्टर बनाया गया है जिसमे अपराधियों व असामाजिक तत्वों का नाम अंकित किया जा रहा है। जेल से बाहर आए अपराधियों के चरित्र का सत्यापन किया जा रहा है। उनकी दैनिक गतिविधि के बारे में जानकारी ली जा रही है। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया है वे अपने-अपने थाना क्षेत्र के अद्यतन अपराधियों व असामाजिक तत्वों का नाम रजिस्टर में नोट करे। ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करे।