रिपोर्ट:रोहित सिंह
हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के सर्रा व सथरा में बिना सुपर मैनेजमेंट सिस्टम (एसएमएस) के चलती हुई तीन कंबाइन हार्वेस्टर मशीन पकड़ी गई। तीनों कंबाइन हार्वेस्टर मशीन को सीज कर दिया है। साथ ही सात किसानों पर खेत में पराली जलाने के लेकर केस दर्ज किया गया।
लालबहादुर पुत्र भाईलाल, अखिलेश पुत्र सोवरन, आशाराम पुत्र गंगाराम, रामसेवक पुत्र कढिले, लालू पुत्र राकेश, राजेश पुत्र सियाराम निवासी सर्रा व रामलाल पुत्र सूरजबक्स निवासी सथरा के विरुद्ध संबंधित धारा 188, 278, 290, व 291 में केस दर्ज किया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्रीय किसानों व बिना एसएमएस के ही कंबाइन हार्वेस्टर मशीन चलाने वाले संचालकों में हड़कंप मच गया है। दरअसल, पराली जलाने से बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए शासन ने सख्ती कर दी है। यदि जिले में बिना सुपर मैनेजमेंट सिस्टम या रीपर या अन्य किसी अवशेष फसल यंत्रों के कंबाइन हार्वेस्टर सिस्टम चलती मिली तो इस मशीन को तत्काल सीज करा दी जाएगी। इस बावत सुरसा थाना प्रभारी बी.के. मिश्रा ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर प्रशासन सख्त है।धान की कटाई के समय बिना एसएमएस लगाए चल रही मशीनों को सीज किया जा रहा है। फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर पिछले धान कटाई सीजन में कंबाइन मशीन मालिकों को इस शर्त पर प्रशासन ने छूट दी थी कि अगले सीजन में बिना एसएमएस कटाई नहीं करने दी जाएगी। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल अनिल कुमार मौजूद रहे।