हरदोई। अपनी पत्नी को अपनी साली बताकर एक युवक से शादी कराने वाले पति पत्नी को पुलिस ने काफी तलाश किया लेकिन नही खोज पाई। पुलिस ने अदालत का आदेश लेकर इनके घर पर रक्खे सारे सामान की कुर्की कर दी। चौकी इंचार्ज बावन व्यास यादव अपनी टीम के साथ इनके घर पहुचे और सारे सामान को कुर्की करके पड़ोसी को सुपुर्द कर दिया
बताया गया है कि बिलग्राम कोतवाली के परसोला निवासी धनंजय सिंह पुत्र रामनरेश सिंह ने पिछले वर्ष लोनार कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमे कहा गया था कि लोनार कोतवाली के गांव डभेलिया निवासी रमेश सिंह पुत्र जदुवीर सिंह ने अपनी तलाकशुदा साली से शादी करवाने की बात कही थी बताया साली प्रतापगढ़ में रहती है शादी कराने के बदले रमेश ने रुपये और ज़ेवर – गहने बनवा लिए। इसके बदले धनंजय सिंह ने रमेश को 30 हज़ार रुपये दिए और शादी में सारा ज़ेवर चढ़ाने की बात कही। 25 अगस्त 2021 को उसने अपनी पत्नी गुड़िया को तलाकशुदा साली बता कर बाबा मंदिर में शादी करा दी। रमेश के चाचा श्याम भइया ने कन्यादान किया और रमेश ने आशीर्वाद दिया। उसके बाद धनंजय रमेश की पत्नी गुड़िया को चौथी में विदा करा ले गया। धनंजय सिंह का कहना है कि रमेश और उसकी पत्नी गुड़िया सारा माल – ज़ेवर और रुपये समेट कर फरार हो गए।
इन दोनों पति पत्नी की सच्चाई पता चली तो पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गई। पुलिस ने धनंजय सिंह की तहरीर पर रमेश सिंह, उसकी पत्नी गुड़िया और श्याम भइया, रावेन्द्र सिंह, सोमपाल व जितेंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था जिसकी जांच एसआई व्यास यादव कर रहे हैं। मंगलवार को पुलिस ने डभेलिया गांव पहुचकर रमेश सिंह के घर का ताला तोड़कर इसके सामान की कुर्की कर दी।