हरदोई के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी व उनकी पत्नी ने अपनी देह दान की है। इसके लिए उन्होंने जिला महिला अस्पताल पहुंचकर सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए मेडिकल कालेज प्राचार्य को अपना संकल्प पत्र सौंपा।
सुबह साढ़े दस बजे सजीव अग्रवाल अपनी अपनी राधा अग्रवाल के साथ जिला महिला अस्पताल पहुंचे और मेडिकल कालेज प्राचार्य के ऑफिस में देह दान के लिए संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कर प्रक्रिया पूर्ण की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वे धर्म आध्यात्म एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं, उन्हें यह विचार आया कि क्यों न अपना शरीर भी दान किया जाय जिससे मेडिकल छात्रों और शोधकर्ताओं को मानव जीवन को बचाने के लिए काम आ सके, उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने भी इसके लिए प्रेरित किया। वहीं सजीव अग्रवाल की पत्नी जिन्होंने भी अपनी देह दान की है बताया कि मानव जीवन की भलाई के लिए उन्होंने अपने पति की प्रेरणा से देह दान का निर्णय लिया है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे।