हरदोई। जिले की शाहाबाद तहसील में खेत में पराली जलाने पर किसान के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें।क्षेत्र के नसौली डामर में राजस्व विभाग,कृषि विभाग,विकास विभाग और पुलिस विभाग से संबंधित बैठक का आयोजन एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसडीएम पूनम भास्कर ने कहा खेत में पराली किसी भी दशा में नहीं जलाना है।पुआल को अपने जानवरों के चारे में मिलाकर इस्तेमाल करें या आसपास की गौशालाओं में पहुंचा दें।वोटर पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एसडीएम ने बताया बीएलओ की ड्यूटी घर घर जाकर मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए लगाई गई है।आगामी चार दिन गांव के बूथ पर विशेष अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया जाएगा।जिसमे 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी लोगों का नाम जोड़कर उन्हे मतदाता बनाया जायेगा।एसडीएम सुश्री भास्कर ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से आगामी त्योहार को देखते हुए निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।उन्होंने उपस्थित कोटेदारों को हर कार्डधारक को पूरा राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण व कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।