रिपोर्ट: विनोद कुमार
हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव के एक घर में युवक का शव मकान के कमरे में फांसी लटकता मिला है, जब मकान के बाहर बदबू फैली तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे गेट को तोड़ा तो अंदर युवक फांसी पर झूल रहा था।पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि युवक ने कई दिन पूर्व फांसी लगाई थी।
जानकारी के अनुसार टड़ियावां थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव निवासी विपिन कुमार 28 पुत्र सतगुर के घर से आज करीब 11 बजे बदबू आने से आस पास हड़कम्प मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस गेट तुड़वाकर मकान के अंदर घुसी तो विपिन फांसी पर लटका हुआ पाया।
बताया जा रहा है कि मृतक दिल्ली में रहकर कोई काम करता था और एक हफ्ते पहले ही गांव आया था, उसकी पत्नी व बच्ची दिल्ली में ही है।लोगों ने बताया कि जब विपिन आया था तो काफी नाराज था शायद उसका पत्नी से कोई विवाद हुआ था।बरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मौके पर सीओ हरियावा शिल्पा कुमारी व फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है।