हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेले रह रहे 55 वर्षीय अधेड़ का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों फांसी पर झूलता मिला है।
टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव बेहटी मजरा सखौरा निवासी रामसेवक का शव आज दोपहर 3 बजे घर के अंदर कमरे के कुंडे में रस्सी से झूलता मिला है। दरसल जब घर के अंदर से दुर्गंध फैली तो आस पास के लोगों को कुछ अनहोनी का शक हुआ हुआ। लोगों ने पहले आवाज दी फिर कुंडी खटखटायी लेकिन जब कोई नहीं निकला तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे के कुंडे में राम सेवक का शव फांसी पर लटका हुआ था। शव तीन से चार दिन पहले का बताया जा रहा है। मामले में टड़ियावां पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।