Graminsaharalive

Top News

विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यालय का भूमि पूजन हुआ

विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यालय का भूमि पूजन हुआ

हरदोई। रविवार को विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यालय का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।विश्व हिन्दू परिषद् के जिलाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिन्दू परिषद् का कार्यालय लखनऊ रोड पर ट्रामा सेण्टर के पास बनेगा। परिषद कार्यालय का भूमि पूजन के लिए मुख्य यजमान के रूप में समाजसेवी राजवीर सिंह ने परिषद कार्यालय के लिए भूमि दान दी राजवीर सिंह ने सपत्नी परिषद कार्यालय भूमि पूजन किया।

जिला  मंत्री  गौरव  ने बताया  भूमि पूजन कार्यक्रम जिला अर्चक पुरोहित प.सरोज व् सहजिलाधर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख आदेश शुक्ला जी ने सम्पन्न करवाया जिला मंत्री ने बताया भवन  तीन मंजिला  होगा भवन में सेवा कार्यहेतु कक्ष रहेंगे व् विद्यार्थियों के लिए रुकने की व्यवस्था रहेगी। पूजन में पूज्य संत दुर्गेश शरण जी संघ के विभाग पर्यायवरण प्रमुख हरिओम सहप्रान्त मंत्री प्रवीण ज़ी ,जिला  कार्याध्यक्ष  मोहित  मिश्रा ,जिला उपाध्यक्ष हिमांशु , सीतू  जिला सह मंत्री राहुल , रवि , नागेंद्र जिला कोषाध्यक्ष कैलाश. संपर्क प्रमुख सुशील बजरंग दल जिला सयोजक ऋषभ अग्निहोत्री , दिलीप ,धर्मेंद्र  नगर व् प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!