पाली। क्षेत्र के रामदासपुर गावं स्थित मुंशी रामगोपाल रावत पब्लिक स्कूल में शनिवार को कन्नौज से आये नेत्र विशेषज्ञों द्वारा निःशुक्ल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 61 जरुरतमंदों ने पहुंचकर अपने नेत्रों की जांच कराई।
कन्नौज से आये नेत्र परीक्षण अधिकारी शिवम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में क्षेत्र के 61 जरूरतमंद लोगों ने पहुंचकर अपने नेत्रों की जांच कराई, जिसमें 15 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत होने पर उन्हें ऑपरेशन के लिए चुना गया है। शेष लोगों को परामर्श देकर वापस भेजा गया है। उन्होंने बताया चयनित सभी मरीजों का कन्नौज के आई हॉस्पिटल में निःशुक्ल ऑपरेशन किया जाएगा। इस दौरान अभिषेक कुमार, फार्मासिस्ट रजत पांडेय, विद्यालय प्रबंधक राजेश रावत, ब्रजेश रावत आदि मौजूद रहे।