पाली। शनिवार को थाना परिसर पर पुलिस इंस्पेक्टर ने क्षेत्र के चौकीदारों को जैकेट, जूता, टार्च, साफा, आदि वितरित किया। इंस्पेक्टर से सम्मान पाकर चौकीदारों के चेहरे खिल उठे। गांवो में सूचना तंत्र मजबूत करने के लिए इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राय ने थाना क्षेत्र में कार्यरत 98 चौकीदारों में 59 उपस्थित चौकीदारों को नया साफा, जूते, जैकेट, टार्च, जर्सी आदि देकर सम्मानित किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि चौकीदार पुलिस की एक मुख्य कड़ी है। जो क्षेत्र की सूचनाओं को समय रहते पुलिस तक पहुंचाने का काम करते हैं। इंस्पेक्टर ने चौकीदारों से कहा कि गांव में कच्ची शराब बनाने व बेचने वाले, लड़ाई, झगड़ा करने वाले, आगजनी की घटना होने पर पुलिस को सूचना दें। धार्मिक कार्य, मेला आदि आयोजन की जानकारी भी दें। उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिससे समय रहते अप्रिय घटनाओं को रोंका जा सके। इस दौरान, एसआई अशोक सिंह, श्रीपति मौर्या, हेड मुंशी राजेश कुमार कांस्टेबल अमित सहित चौकीदार मौजूद रहे।