हरदोई के टड़ियावां कस्बे में तेज रफ्तार की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में चालक बुरी तरह से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले कर गए, जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ग्राम गौराडांडा निवासी सुरेश गुप्ता का 17 वर्षीय पुत्र पिकिल गुप्ता शनिवार की दोपहर 3 बजे निजी काम के लिए वह बाइक पर सवार होकर टड़ियावां कस्बा आया था, जहां से वापस लौटते समय कस्बे के ब्लॉक मुख्यालय के निकट उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पिकिल बुरी तरह से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।