हरदोई । जिले के शाहाबाद कस्बे में शिव सत्संग मण्डल का धर्मोत्सव अहमदनगर में 5 नवंबर को रविवार की शाम 8 बजे से आयोजित होगा। यह जानकारी देव सिंह ने दी। मण्डल के इस धर्मोत्सव में साकार – निराकार उपासना, ध्यान योग, शाकाहार – जीवन का आधार, ज्ञान योग , कर्म योग , भक्ति योग एवं पुरुषार्थ चतुष्टय के साथ साथ भारतीय आध्यात्मिक मूल्यों , संस्कृति , और जीवन दर्शन से जुड़े व्याख्यान होंगे। व्यवस्थापक यमुना प्रसाद ने सात्विक प्रवृत्ति के धर्मानुरागियों और सत्संगीजनों से सपरिवार इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है। इस धर्मोत्सव में लखनऊ मण्डल के अध्यक्ष राजेश भाई , लखीमपुर के अध्यक्ष जमुना प्रसाद, हरदोई के जिलाध्यक्ष प्रेम भाई , रामअवतार,डॉ संदीप,राष्ट्रीय महामंत्री त्रिपुरेश पाण्डेय , धर्म अध्यात्म प्रेरक अंबरीश कुमार,रवि वर्मा आदि सहित संतों भक्तों का समागम होगा।