Graminsaharalive

Top News

अपर जिलाधिकारी ने किया लोनी चीनी मिल का शुभारंभ

अपर जिलाधिकारी ने किया लोनी चीनी मिल का शुभारंभ

हरदोई । डीएससीएल शुगर यूनिट की शाहाबाद लोनी चीनी मिल का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह के कर कमल से हुआ। इस मौके पर सर्वप्रथम पुरोहित ने अपर जिला अधिकारी से पूजन अर्चन करवाया तत्पश्चात प्रथम गन्ना ट्राली, बैलगाड़ी और किसान का पूजन हुआ। उसके बाद फीता काटकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर यार्ड में अपर जिलाधिकारी द्वारा गन्ना लगाकर पेराई का श्री गणेश किया गया। इस मौके पर अपर जिला अधिकारी प्रियंका सिंह ने सभी किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा किसान भारतवर्ष के अन्नदाता है, किसानों के ऊपर ही सब कुछ निर्भर है मिल प्रशासन को किसानों को पूरी सहूलियत देना चाहिए ताकि किसान अपनी फसल का और अच्छे से उत्पादन कर सकें। चीनी मिल के प्रबंधक राजा श्रीवास्तव ने बताया इस वर्ष लोनी चीनी मिल का लक्ष्य 125 लाख कुंतल है। मिल प्रबंधन ने बताया मिल प्रबंधन किसानों का समय से गन्ना भुगतान करने के लिए कटिबद्ध है । उन्होंने बताया अगले वर्ष से मिल प्रतिदिन की 80,000 टन प्रतिदिन की क्षमता को बढ़ाकर 95,000 टन प्रतिदिन कर दी जाएगी। अतः किसान रकबे में अधिक से अधिक गन्ना बुवाई करके मिल को भेजें। अनिल सिंह विभाग अध्यक्ष गन्ना ने किसानों को बताया कि उन्नतशील प्रजातियां एवं वैज्ञानिक तकनीक से गन्ने की खेती करें ताकि किसानों की आय बढ़ सके । उन्होंने किसानों से ट्रेंच विधि से शरद कालीन गन्ना बुवाई करने की अपील की। उन्होंने कहा किसान गन्ने में प्रेसमेड और कंपोज्ड खाद ही डालें। खेतों में पराली जलाने से बचें तथा पानी का संचयन करने का भी अधिक से अधिक प्रयास करें। इस अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक संजय सिंह, अंगद सिंह ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक जेबी गंज, पुत्तन सिंह गन्ना निरीक्षक लोनी, निर्भय सिंह सचिव हरदोई केन ग्रोवर्स सोसायटी, प्रदीप त्यागी इकाई प्रमुख हरियावां चीनी मिल, अखिलेश गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव, बीपी शर्मा, बलबीर सिंह, अली आरजू जैदी, गौरव रस्तोगी, विवेक रस्तोगी, विष्णु दीक्षित, आनंद सिंह, चंद्रवीर सिंह, आलोक चौधरी सहित तमाम चीनी मिल अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!