हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पूर्व दबंगों की मारपीट से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग को लेकर थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया।ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण थाने के घेराव कर प्रदर्शन कर रहे ।जबकि पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अटंवा गांव निवासी लगभग18 वर्षीय मानसिंह पुत्र कृष्ण कुमार बीती 1 नवंबर की शाम मोहद्दीपुर निवासी अपनी मौसी को छोड़कर बाइक से वापस घर आ रहा था।आरोप है कि इसी बीच गांव के अंदर सड़क पर बने ब्रेकर के पास गांव निवासी सुनील ,विपिन पुत्रगण खुशीराम ,अनूप पुत्र नेकराम ,रमाकांत पुत्र बाबूराम ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे घेर लिया।और लाठी डंडों से मारपीट कर मरणासन्न कर दिया।घटना के बाद देर शाम मामले की तहरीर थाने पर देने के बाद परिजन उसे कानपुर के ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले गए थे।जहां पर देर रात इलाज के दौरान मानसिंह की मौत हो गई ।युवक की मौत के बाद परिजन सैकड़ो ग्रामीणों को लेकर थाने पहुंचे।ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई व उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने शव रखकर जाम लगा दिया।समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन कर रहे है जबकि पुलिस ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है।फिलहाल ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है।