हरदोई। जिले के शाहाबाद में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल अपने हाथों से प्रदान की। इस मौके पर ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग काफी प्रसन्न दिखे।
उज्जला योजना के अंतर्गत सौंपें सिलेंडर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्जवला स्कीम के अंतर्गत पात्र महिलाओं को सिलेंडर वितरित किए। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत महिलाओं को आवास की चाबी सौंप कर उन्हें छत प्रदान की। महिलाएं आवास की चाबी प्रकार काफी गदगद दिखीं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक महिलाओं को इलाज हेतु चेक सौंपे गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बेटियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत लैपटॉप का वितरण भी किया।