हरदोई में पति की लंबी आयु, सौभाग्य, समृद्धि और सुखी जीवन की कामना के लिए बुधवार को सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा। करवा चौथ का व्रत हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को हर साल आता है। साथ ही इस दिन चंद्रमा को छलनी से देखने की बेहद खास परंपरा है, जिसका पालन लंबे समय से किया जा रहा है।
सुबह से ही विवाहित महिलाएं इस पर्व की तैयारी में लग गई थीं। दिनभर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा और शाम होने के बाद महिलाएं श्रृंगार कर चांद के निकलने का इंतजार करती रही। चंद्रमा के दर्शन होते ही पूजन-अर्चन शुरू किया। महिलाओं ने चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ ही सुहाग की सलामती व सुख समृद्धि की कामना की और अपने पति का चेहरा छलनी में देखकर और फिर पति द्वारा मिष्ठान और पानी पीकर व्रत पूर्ण किया, घर के सभी बड़ों का आशीर्वाद भी लिया।