सांडी,हरदोई।कटरा- बिल्हौर हाईवे पर सांडी थाना क्षेत्र के बखरिया गांव के पास एक रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मारते हुए ऑटो को लगभग 300 मीटर दूर तक घसीट कर ले गयी।जिससे ऑटो पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार सांडी कस्बे के नवाबगंज मोहल्ला निवासी मोतीलाल का 18 वर्षीय पुत्र सोम गुप्ता बुधवार की दोपहर हरपालपुर कस्बे से नमकीन के पैकेट ऑटो पर लादकर वापस सांडी आ रहा था।जैसे ही वह कटरा विल्हौर हाइवे पर सांडी थाना क्षेत्र के बखरिया गांव के पास पहुंचा उसी समय एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ऑटो में जोरदार टक्कर मारते हुए ऑटो को लगभग 300 मीटर तक घसीट ले गयी।इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार सोम गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें आनन फ़ानन में एंबुलेंस से सीएचसी सांडी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।मोतीलाल गुप्ता के तीन पुत्र है जिसमे मृतक सोम सबसे बड़ा था।