हरदोई जनपद के हरपालपुर थाना क्षेत्र के लमकन गांव निवासी एक महिला ने जमीनी रंजिश के चलते चार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के लमकन गांव निवासी विमल कुमार की पत्नी रूबी ने थाने पर दी गयी तहरीर में कहा है कि वह अपने दरवाजे पर जानवरो को चारा डालने गयी थी उसी समय जमीनी रंजिश को लेकर गांव निवासी शीलू, नीलेन्द्र,शुभम पुत्रगण रामकुमार व शिवकुमार पुत्र सूबेदार अपने हांथो में लाठी डंडे व फरसा लेकर आये और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।मारपीट में वह घायल हो गयी।महिला की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों कर खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार को सौंपी है।