Graminsaharalive

Top News

भांजे संग भागी पत्नी, आहत मामा ने 3 बच्चों समेत खाया जहर, मामा की मौत

भांजे संग भागी पत्नी, आहत मामा ने 3 बच्चों समेत खाया जहर, मामा की मौत

यूपी के बहराइच जिले में भांजे के साथ पत्नी के भाग जाने से झुब्ध एक युवक ने रविवार शाम अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। वहीं, तीनों बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

 घटना जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव की है। निजामपुर गांव में धर्मराज अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। धर्मराज के घरवालों ने बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। इसके बाद से वह तनाव में था। आज उसने अपने बच्चों ऋतिक (12), छाया (7) और मुस्कान (4) के साथ जहर खा लिया। इसके बाद चारों लोग तड़पने लगे। घरवालों ने पड़ोसियों को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने ही तत्काल पुलिस के साथ-साथ एम्बुलेंस को बुला लिया। इसके बाद चारों को लेकर सभी लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। घरवालों ने बताया कि धर्मराज शाम को घर आया था। वह बिस्किट के साथ-साथ कुछ मिठाई भी लेकर आया था। इसके बाद उसने तीनों बच्चों के पास बुलाया और सभी को जहरीले पदार्थ से मिली मिठाई और बिस्किट खिलाये जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी।  धर्मराज के रिश्तेदार प्रदीप ने बताया कि कुछ रोज पहले इनका भांजा ही इनकी पत्नी को लेकर भाग गया था।  उस दिन से धर्मराज काफी परेशान था।  घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह और सीओ पयागपुर आनंद राय ने जिला अस्पताल पहुंचे और सभी की हालचाल जाना। डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत चिंताजनक है, इसलिए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। इधर, धर्मराज के घर-परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!