हरदोई जनपद में पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत हरपालपुर पुलिस ने एक युवक को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी द्वारा अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को उपनिरीक्षक मोहन लाल हमराही पुलिस बल के साथ गस्त पर जा रहे थे।उसी समय मुखबिर की सूचना पर वह अस्पताल मार्ग पर बनी पुलिया के पास पहुंचे और उन्होंने हरपालपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी मोहित उर्फ कलयुग पुत्र विनोद यादव को पकड़कर जामा तलाशी ली।जामा तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद होने पर बिधिक कार्यवाई करते हुए आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।