हरदोई में प्रशासन द्वारा लगातार खेतो में धान की फसल के अवशेष (पराली) न जलाए जाने की किसानों से लगातार अपील की जा रही है।लेकिन प्रशासन की इस अपील के बाबजूद किसान खेतो में फसलों के अवशेष जलाने का काम कर रहे है।सवायजपुर तहसील क्षेत्र में एसडीएम के आदेश पर लेखपाल द्वारा पांच लोगो के खिलाफ फसल अवशेष जलाने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
सोमवार को सवायजपुर की एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव के निर्देश पर खेतो में फसलों के अवशेष (पराली)जलाने के आरोप में लेखपाल मंजेश कुमार ने हरपालपुर थाना क्षेत्र के बांसी गांव निवासी रामआसरे पुत्र जै जै राम,आनंद कुमार पुत्र विश्राम ,विजय कुमार पुत्र रामरतन,सत्यपाल पुत्र करन व सनफरा मजरा लमकन गांव निवासी महेश पुत्र श्री कृष्ण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए तहसील प्रशासन को सूचना दी।हालांकि इस मामले में महेश पुत्र श्रीकृष्ण निवासी सनफरा व आनंद कुमार का पुत्र मकरंद निवासी बांसी को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्यवाई करते हुए उपजिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में भेजा गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि किसानों से कई बार आग्रह करते हुए लगातार अपील की जा रही है कि वह खेतो में फ़सलो के अवशेष को जलाएं नही उसे इकट्ठा करके उर्वरक के रूप में इस्तेमाल करे या फिर उसको अन्य उपयोग में लाएं।लेकिन किसान खेतो में पराली जलाने का कार्य कर रहे है।उन्हें इसकी जैसे ही जानकारी मिली वह राजस्व टीम के साथ पहुंची और उन्होंने कार्यवाई के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि खेतो में किसी भी तरह पराली न जलाई जाए अगर पराली जलाई गई तो खेत मालिक के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।