Graminsaharalive

Top News

ऑपरेशन कायाकल्प शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव का प्रतीक:BEO

ऑपरेशन कायाकल्प शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव का प्रतीक:BEO

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता/अंकित वर्मा

हरदोई के कछौना में निपुण भारत मिशन” के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निपुण लक्ष्य की प्राप्ति तथा जनसमुदाय की भागीदारी हेतु कम्पोजिट विद्यालय सेमरा कलां में सोमवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजय कुमार विमल ने किया। 

खंड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह ने कहा प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव का प्रतीक है। मिशन कायाकल्प के तहत आर्दश विद्यालय के रूप में परिवर्तित हुए है। कायाकल्प के बाद विद्यालयों में छात्रों की संख्या में भी रिकार्ड वृद्धि हुई है, साथ ही इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के चेहरों पर खुशियों की रौशनी भी बढ़ी है। वहीं प्रदेश सरकार का नौनिहाल बच्चों को सीखने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए निपुण भारत मिशन एक बेहतरीन प्रयास है। सरकार निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समयबद्ध लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रही है। सरकार ने मिशन को गति प्रदान करने तथा जनसमुदाय की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह विद्यालय स्तर पर ‘शिक्षा चौपाल’ का आयोजन कराया जा रहा है। परिषदीय स्कूल में पंजीकृत बच्चों को भाषा व गणित में दक्ष करने के साथ निपुण भारत अभियान लक्ष्य पूरा करने के लिए अब अभिभावकों का सहयोग जरूरी है। योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए बच्चों की शैक्षिक प्रगति से अभिभावकों को अवगत कराया। बच्चों को शैक्षिक स्तर में सुधार में सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ उद्देश्यों से समुदाय, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति को अवगत कराते हुए सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा चौपाल आयोजित की गई है। चौपाल में अभिभावकों को बच्चों की शैक्षिक प्रगति बताते हुए उनसे सुझाव लेते हुए उसे क्रियान्वित किया जाएगा। विद्यालय में प्रति माह शिक्षा चौपाल आयोजित हो। इस शिक्षा चौपाल के दौरान शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को जागरूक करते हुए अपने विद्यालय को निपुण बनाने की स्पष्ट समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त विशिष्ट सहयोग तथा सफलता की कहानियों को साझा किया गया।

           इस अवसर पर ग्राम प्रधान आशीष कुमार, शिक्षक विवेक कुमार, बद्रीप्रसाद, अजय कुमार विमल, शिक्षिका पुष्टम शर्मा, कविता अवस्थी, प्रभू दयाल, एआरपी राजेश वर्मा, अभिवावक गण रामस्वरूप, देशराज, छोटे लाल, राज कुमार, सुशीला, नीलम, निर्मला सहित सैकड़ों की महिमा पुरूष अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!