हरदोई। पिछले दिनों टमाटर के भाव आसमान पर चले गए थे वहीं अब प्याज के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नवरात्र के बाद प्याज के दाम में उछाल की आशंका बनी हुई थी और हुआ भी ऐसा। जैसे ही नवरात्र का समापन हुआ प्याज के दाम आसमान छूने लगे।
दरसल इस समय पुराना प्याज बाजार में आ रहा है नया प्याज आने में अभी कम से कम एक महीना लग सकता है, तब तक प्याज महंगा ही रहने की संभावना है। हरदोई सब्जी मंडी के बड़े प्याज आढ़तियों का कहना है कि अभी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से प्याज आ रहा है इन दिनों प्याज का स्टॉक कम है और मांग ज्यादा, इसलिए यह महंगा हुआ है, उनका कहना है कि एक महीने तक प्याज के भाव कम होने की कोई सम्भावना नहीं है, जब नया प्याज आने लगेगा तब ही इसके भाव घटेंगे। कुल मिलाकर प्याज काटने में तो आंसू आते ही हैं अब खरीदने में भी आंसू आ रहे हैं। फुटकर की बात करें तो 60 से 70 रुपये प्रति किलो के भाव से प्याज बिक रहा है, पहले जो लोग सलाद में भी प्याज खाना पसंद करते थे अधिकतर ने अब इसे खाना या तो बन्द कर दिया है या कम कर दिया है।