Graminsaharalive

Top News

ग्राम पंचायत जसरथपुर में उचित दर विक्रेता निर्विरोध चुनी गई मोहिनी मिश्रा

ग्राम पंचायत जसरथपुर में उचित दर विक्रेता निर्विरोध चुनी गई मोहिनी मिश्रा

रिपोर्ट: राहुल मिश्र

 सीतापुर के विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत जसरथपुर के निवर्तमान कोटेदार छेदीलाल का लंबी बीमारी के चलते निधन हो जाने के कारण बीते वर्षों से यहां की उचित दर  दुकान ग्राम पंचायत रमुवापुर में अटैच चल रही थी। ग्राम पंचायत में उचित दर की दुकान का चुनाव कराने हेतु पंचायत सचिव धीरेन्द्र कुमार नंद व अन्य निर्वाचन अधिकारियों ने ब्लाक परिसर में दो बार खुली बैठक का आयोजन करके चुनाव कराने का अथक प्रयास कियापरंतु ग्राम प्रधान रामपाल की गैर मौजूदगी के चलते दोनों खुली बैठकें स्थगित करनी पड़ी।

शनिवार को कोतवाली पुलिस की चुस्त दुरुस्त ब्यवस्था के बीच ग्राम पंचायत जसरथपुर के पंचायत भवन में सुबह 11 से ग्राम प्रधान रामपाल की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में ग्राम पंचायत सचिव धीरेंद्र कुमार नंद , एडिओ पंचायत , एडिओ आईएसवी , खंड शिक्षा अधिकारी कपिल देव व्दिवेदी ने प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रथम वारीयता के आधार पर गांव में संचालित सक्रिय स्वयं सहायता समूह की  कार्यकर्तियों , स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों , दिव्यांगजनों आदि से आवेदन प्रस्तुत करने की अपील की । जिसमें ग्राम पंचायत जसरथपुर में संचालित लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह व अन्य कई स्वयं सहायता समूहों की कार्यकर्तियों द्वारा अलग अलग चार आवेदन प्रस्तुत किए गए परन्तु चुनाव अधिकारियों व्दारा जांच के दौरान इन स्वयं सहायता समूहों की औपचारिक्ताऐं पूरी न  होने के कारण चुनाव अधिकारियों को सभी आवेदन निरस्त करना पड़ा । चुनाव अधिकारियों व्दारा  इस खुली बैठक में ग्राम पंचायत की आम से मतदान कराने हेतु आवेदन मांगे गए । जिसमें ग्राम जसरथपुर की निवासिनी मोहिनी मिश्रा पत्नी दिव्यांशू मिश्रा ने उचित दर दुकान हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत किया । लेकिन उनके सापेक्ष में ग्राम पंचायत से  अन्य कोई आवेदन प्रस्तुत न होने कारण चुनाव अधिकारियों ने उन्हे निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!