हरदोई जनपद के अरवल थाना क्षेत्र में खेत पर काम करने जा रहे ग्राम प्रधान के ससुर पर चुनावी रंजिश के चलते फावड़े और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उन्हें मरनासन्न कर दिया।घायल के पुत्र ने आठ लोगो के खिलाफ घटना की तहरीर दी है।तथा घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के शेखापुर नगरिया की ग्राम प्रधान अर्चना राजपूत के ससुर रामशरण पुत्र पातीराम रविवार की देर शाम को अपने खेत पर जा रहा था। उसी बीच रास्ते में छिपे बैठे हमलावरों ने रामशरण के ऊपर फावड़े और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस तरह किए गए हमले की खबर मिलते ही रामशरण का पुत्र और ग्राम प्रधान का देवर रोहित उसे बचाने पहुंचा तो हमलावरों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्रता करने लगे।
उधर चुनावी रंजिश के चलते किए गए हमले में बुरी तरह ज़ख्मी हुए रामशरण को सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। घायल के पुत्र ने आठ लोगो के खिलाफ घटना की तहरीर दी है।