हरदोई। जिले के शाहाबाद कस्बे में पत्नी की विदा कराने के लिए युवक को घर से बुलाकर ले गया आरोपी 6 दिन बाद वापस आ गया लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। युवक के भाई ने हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अल्लाहपुर सैदीखेल निवासी दीपू छोले भटूरे बेचने का काम करता था। और अविवाहित था। पड़ोस का सोनपाल पुत्र भगवन्नू ने उसे उसकी बारात का लालच दिया और 35 हजार रुपए ले लिए। धनीराम के अनुसार कुछ दिनों के बाद सोनपाल ने दीपू की काजल नाम की लड़की शादी करवा दी। काजल झारखंड के पाखी गांव की बताई गई। तकरीबन एक माह तक घर रहने के बाद काजल दीपू का सारा जेवर और नगदी लेकर चंपत हो गई। उसके बाद से वापस नहीं लौटी। दीपू ने सोनपाल से काजल को लाने के लिए दबाव बनाया तो वह बार-बार टालता रहा। 17 अक्टूबर को सोनपाल काजल को विदा करने के लिए दीपू को घर से ले गया। बकौल बड़े भाई धनीराम के अनुसार दीपू उसे बता कर गया कि वह सोनपाल के साथ काजल को विदा करने जा रहा है। 23 अक्टूबर को सोनपाल वापस आ गया परंतु दीपू वापस नहीं लौटा। धनीराम के अनुसार जब उसने अपने भाई के बारे में पूछा तो सोनपाल ने स्पष्ट मना कर दिया कि वह दीपू को अपने साथ लेकर कहीं नहीं गया था। 24 अक्टूबर की रात्रि में धनीराम के पास एक काल आई और उसे बताया गया कि उसके भाई दीपू ने जहर खा लिया है और उसकी मौत हो गई है। मौत की खबर सुनने के बाद धनीराम और उसके परिवार में मातम छा गया। तुरंत धनीराम ने सोनपाल से संपर्क किया। सोनपाल उसके भाइयों को लेकर लखनऊ तक गया और लखनऊ से वापस यह कह कर लौट आया कि वहां जान का खतरा हो सकता है। धनीराम ने शाहाबाद कोतवाली में सोनपाल के खिलाफ भाई को गायब करने की तहरीर दी परंतु उसकी नहीं सुनी गई। मजबूरन उसने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेज कर सोनपाल पर अपने भाई को गायब करने तथा हत्या करने का संदेह जताया है।