हरदोई में मालगाड़ी से धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। लखनऊ की ओर से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के कौढ़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर मालगाड़ी को जब अलग किया गया तो उसमें से तेज धुआँ निकलता दिखा इसके बाद ट्रेन मैनेजर द्वारा लिखित मेमो देकर कौढ़ा स्टेशन मास्टर को मामले की जानकारी दी।
वैगन से धुआँ निकलने की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर द्वारा दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लगभग 1 घंटे तक फायर ब्रिगेड कौढ़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही जिसके बाद ओएचई ब्लॉक मिलने पर फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा मालगाड़ी के वैगन से निकल रहे धुएं पर काबू पाने का काम शुरू किया गया।लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने वैगन से निकल रहे धुएं पर काबू पाया।
मालगाड़ी के जिस वैगन से धुआँ निकल रहा था उसमें कोयला लदा हुआ था।
लगभग चार घंटा 30 मिनट तक मालगाड़ी कौढ़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।