हरदोई। शाहाबाद नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बाल्मीकि जयंती हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस मौके पर वाल्मीकि समाज की ओर से एक विशाल शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई जिसे देखने के लिए सड़कों पर काफी भीड़ दिखाई दी। बस स्टैंड स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर से वाल्मीकि जी की जयंती पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यहां पर प्रदेश सरकार की मंत्री रजनी तिवारी के पुत्र आदि तिवारी ने फीता काटकर एवं झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया। तत्पश्चात यह शोभायात्रा नगर के ब्लाक चौराहा, नवीन मंडी, अल्लाहपुर तिराहा, सरांय दरवाजा, नगर पालिका, स्टेट बैंक, बड़ी बाजार, घास मंडी, सदर बाजार, घंटाघर, सराफा बाजार, चौक, सरदारगंज, कटरा होते हुए सीधे महर्षि मंदिर बस स्टैंड पहुंची। जहां पर शोभा यात्रा का समापन किया गया। यह शोभायात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गई। शोभा यात्रा में तमाम देवी देवताओं की झांकियों का प्रदर्शन किया गया । महर्षि वाल्मीकि की झांकी काफी आकर्षक का केंद्र रही । इस मौके पर सफाई मजदूर संघ यूनियन के जिला अध्यक्ष बीएम सिंह, महेंद्र बाल्मीकि, सुभाष चंद्र रस्तोगी, पिंटू पांडे, अमित मिश्रा, अंकित गुप्ता, कुलदीप श्रीवास्तव, कमलेश कश्यप मौजूद रहे।